27.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौक-चौराहों से हटायें अतिक्रमण, मेन रोड को करें क्लियर

उपराजधानी दुमका के मुख्य चौक-चौराहों को अतिक्रमणमुक्त बनाया जायेगा. सभी प्रमुख सड़कों के फुटपाॅथ को क्लियर किया जायेगा, ताकि लोगों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो. शहर को व्यवस्थित, अतिक्रमणमुक्त व स्वच्छ बनाने की पहल करते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा व पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खेरवार ने गुरुवार को अभियान चलाया.

शहर को व्यवस्थित करने को लेकर डीसी व एसपी ने किया निरीक्षण, दिया कई निर्देश

संवाददाता, दुमका

उपराजधानी दुमका के मुख्य चौक-चौराहों को अतिक्रमणमुक्त बनाया जायेगा. सभी प्रमुख सड़कों के फुटपाॅथ को क्लियर किया जायेगा, ताकि लोगों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो. शहर को व्यवस्थित, अतिक्रमणमुक्त व स्वच्छ बनाने की पहल करते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा व पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खेरवार ने गुरुवार को अभियान चलाया. यह अभियान वीर कुंवर सिंह चौक से होते हुए टीन बाजार तक चला. वीर कुंवर सिंह चौक से टीन बाजार के बीच में कई दुकानदारों ने अपने दुकान के सामने अतिक्रमण कर रखा था, जिस पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए फाइन करने का निर्देश दिया. इसी दौरान रास्ते में दोपहिया वाहन अव्यवस्थित रूप से खड़े दिखे, इसे देखते हुए उपायुक्त ने मुख्य रोड के किनारे फुटपाथ की मरम्मत करते हुए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. टीन बाजार से होते हुए सब्जी मंडी के तरफ बढ़ने के क्रम में देखा गया कि कई दुकानों ने अतिक्रमण कर रखा था. उपायुक्त ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अतिक्रमणमुक्त करना बहुत जरूरी है. अनावश्यक रूप से लगायी गयी दुकानों को अविलंब हटा लेने का निर्देश दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को अवगत कराया कि सब्जी मंडी के समीप बनी पानी टंकी जर्जर स्थिति में है. कर्पुरी ठाकुर की प्रतिमा के आसपास भी अतिक्रमण कर रखा गया है. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को जर्जर स्थिति में पड़े पानी टंकी को हटाने का निर्देश दिया और वहां साफ-सफाई सुनिश्चित कराने को कहा.

गलत समय बता रही टॉवर की घड़ी, दुरुस्त कराने को कहा

टीन बाजार से निकलने के बाद यह अभियान रसिकपुर होते हुए टावर चौक पहुंची. इस बीच कई जगहों पर बालू, गिट्टी, कूड़ा इत्यादि रास्ते पर दिखी. साथ ही विभिन्न जगहों पर पथ मरम्मति की भी आवश्यकता थी. यहां भी संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. दुधानी टॉवर की खराब घड़ी को दुरुस्त कराने व टॉवर से फटे हुए हाेर्डिंग-बैनर हटवाने को कहा गया. इसी क्रम में उपायुक्त ने गांधी मैदान, बस स्टैंड इत्यादि जगहों पर भी अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया. इस पूरे अभियान में उपायुक्त ने साफ-सफाई पर विशेष बल दिया. आमजनों से भी अपील करते हुए कहा कि घरों से निकले कचरों को व्यवस्थित रूप से रखें, रास्ते पर कूड़ा न फेंके. आपके सहयोग से ही शहरी क्षेत्र में सफाई एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ की जा सकेगी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद शीतांशु खालको, एसडीपीओ विजय कुमार महतो सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel