13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीक्षांत समारोह के लिए 16 को होगा पंजीकरण

विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया.

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह आगामी 17 नवंबर को शहर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस अवसर पर विभिन्न संकायों के स्वर्ण पदक प्राप्त छात्र-छात्राओं को पदक तथा उपाधिधारियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने समारोह में शामिल होने वाले छात्रों और शोधार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके अनुसार, सभी प्रतिभागियों को 16 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. पंजीकरण के दौरान उन्हें सीट नंबर, दीक्षांत पत्र और परिचय पत्र दिया जाएगा. स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की अंक-पत्र की छायाप्रति और आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा, जबकि पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले शोधार्थियों को 1500 रुपये का पंजीकरण शुल्क बैंक चालान के साथ जमा करना होगा. सभी प्रतिभागियों को पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड लाने के निर्देश दिए गए हैं. विश्वविद्यालय ने समारोह के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया है — छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा और छात्राएं सफेद सलवार सूट या लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी व लाल ब्लाउज पहनेंगी. ड्रेस कोड का पालन न करने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि अभिभावकों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी, तथा 17 नवंबर को किसी भी परिस्थिति में पंजीकरण नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, छात्र अथवा शोधार्थी के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी चयनित छात्रों और शोधार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय और दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि समारोह की गरिमा, अनुशासन और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel