रामगढ़. प्रखंड में जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर प्रधानमंत्री बिरसा फसल बीमा योजना के तहत किसानों का रजिस्ट्रेशन गुरुवार से प्रारंभ हुआ. इसके लिए विभिन्न पंचायत सचिवालयों जैसे धोबा, लखनपुर, भातुड़िया बी, बड़ीरण बहियार, कांजवे, कारूडीह, पथरिया, सिलठा ए, लतबेरवा, गंगवारा, कांजो और बौड़िया में पंजीकरण शिविर लगाये गये. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशिष रंजन ने बताया कि यह विशेष शिविर 23 अगस्त तक चलेगा, जिसमें किसान केवल एक रुपये शुल्क देकर बीमा करा सकते हैं. शिविर के बाद भी यह प्रक्रिया 31 अगस्त तक प्रज्ञा केंद्रों पर जारी रहेगी. शिविर में पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

