15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेड क्रॉस : एजीएम की तैयारी, सदस्यता अभियान व भवन मरम्मत पर हुई चर्चा

बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने, पारदर्शिता बढ़ाने और जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

दुमका. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी दुमका शाखा की प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को रेड क्रॉस भवन में चेयरमैन डॉ राजकुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई. सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने, पारदर्शिता बढ़ाने और जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में सबसे पहले रेड क्रॉस की वार्षिक आम सभा आयोजित करने को लेकर चर्चा हुई. समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एजीएम की तिथि निर्धारित करने के लिए उपायुक्त सह रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष को पत्र भेजा जाएगा. साथ ही, उपायुक्त से मानद कोषाध्यक्ष नियुक्त करने का आग्रह करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसके लिए पत्राचार की जिम्मेदारी चेयरमैन को सौंपी गई. सदस्यता अभियान पर चर्चा के दौरान तय किया गया कि नई सदस्यता रसीदें छपवाकर उपायुक्त सह अध्यक्ष से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा और इसके बाद पूरे जिले में सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान के माध्यम से समाज के अधिक से अधिक लोगों को रेड क्रॉस से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. प्रबंधन समिति ने यह भी निर्णय लिया कि रेड क्रॉस भवन के पूरे परिसर की सफाई कराई जाएगी ताकि भवन को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखा जा सके. साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि रेड क्रॉस कार्यालय नियमित रूप से खुले. इसके लिए एक स्थायी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित कर चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

14 नवंबर को रक्तदान शिविर आयोजित होगा :

राज्य रक्त संचरण परिषद द्वारा 12 से 28 नवंबर तक चलाए जा रहे राज्यव्यापी रक्तदान अभियान के तहत दुमका शाखा ने 14 नवंबर को रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया. इस अवसर से पूर्व शहर में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित हो सकें. शहर में रक्तदान और ब्लड सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रमुख स्थानों पर रेडक्रॉस के बैनर लगाए जाएंगे. बैठक में ब्लड सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई. समिति ने मांग की कि राजधानी रांची के सदर अस्पताल की तरह उपराजधानी दुमका के ब्लड सेंटर में भी एनएटी (न्यूक्लिक एसिड टेस्ट) जांच अनिवार्य की जाए, ताकि एचआईवी और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों से संक्रमण का खतरा न्यूनतम किया जा सके. इसके साथ ही ब्लड सेपेरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया ताकि एक यूनिट रक्त का उपयोग चार मरीजों के लिए संभव हो सके. इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में ब्लड सेंटर की मॉनिटरिंग कमेटी की नियमित बैठकें आयोजित करने की भी मांग की गई, ताकि ब्लड सेवाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे.

रेड क्रॉस भवन की मरम्मत व अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव :

बैठक में रेडक्रॉस भवन की विशेष मरम्मत और जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पारित किया गया. समिति ने उपायुक्त सह अध्यक्ष को पत्र लिखकर भवन की स्थिति सुधारने तथा कार्यालय को भूतल पर स्थानांतरित करने का आग्रह करने का निर्णय लिया. भवन के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने, इकरारनामा की शर्तों का उल्लंघन करने वाले दुकानों का आवंटन रद्द करने और किराया को वर्तमान बाजार दर के अनुसार बढ़ाने की अनुशंसा भी की गयी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूर्व में बनाए गए सभी सदस्यों को नियमित किया जाए तथा बैंक के माध्यम से सोसाइटी का बारकोड जेनरेट कराया जाए, जिससे वित्तीय लेन-देन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.

मानवता की सेवा ही रेडक्रॉस का उद्देश्य : डॉ उपाध्याय :

बैठक के अंत में चेयरमैन डॉ राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मानवता की सेवा के लिए समर्पित संस्था है. उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि रेड क्रॉस के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने और इसकी गतिविधियों को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं. बैठक का संचालन सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने किया. इस अवसर पर वाइस चेयरमैन मनोज कुमार घोष, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, सिकंदर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य उज्ज्वल कुमार और मणि केसरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel