बासुकिनाथ. खेतौरी समुदाय के लोगों द्वारा बासुकिनाथ सोनावती खेतौरी धर्मशाला का भव्य निर्माण कराया जाएगा. बुधवार को धर्मशाला में समुदाय के लोगों की बैठक हुई. समाज के राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास पर जोर देते हुए समाज की नई पीढ़ी को उच्च शिक्षा प्राप्ति पर जोर देने की बात कही. बैठक में समाज द्वारा बासुकिनाथ में बनवाये जा रहे धर्मशाला निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए इसके अधूरे पड़े निर्माण कार्य को द्रुत गति से भव्यतापूर्वक पूरा कराने को लेकर चर्चा हुई. जिले के रामगढ़, जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट के अलावा गोड्डा जिले के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. लोगों ने धर्मशाला निर्माण पर अपनी सहमति देने के साथ-साथ हर संभव सहयोग देने की बात कही. धर्मशाला के अधूरे निर्माण कार्य को अविलंब पूरा कर लेने का निर्णय लिया गया. समुदाय के लोगों ने संगठन मजबूती पर जोर दिया. लोगों ने कहा कि समुदाय का विकास शिक्षा से ही संभव है. शिक्षा पर जोर देना ज्यादा जरूरी है. समाज में अंधविश्वास, नशाबंदी पर भी चर्चा हुई. कहा कि समुदाय के लोगों को जागरूक कर इसे रोकने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है. कार्यक्रम के सफल संचालन में समुदाय के लोग लगे रहे. इस मौके पर समाज के मोहन माल, आसामी लायक, जिला परिषद सदस्य पार्वती देवी, नंदराम कुमार, जयप्रकाश पंडा, शैलेश कुमार लायक, भागवत मांझी, श्रीकांत, उपप्रमुख रामगढ़, डोमन प्रधान, अशोक दरवे, झकसु राय, शिवशंकर लायक, बसंत कुमार लायक, रंजीत कुमार, गुलाब राय, कांग्रेस राय, पायल कुमार, आसामी लायक, नवगोपाल माल, रामलाल राय, विनोद कुंवर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

