प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बासुकिनाथ नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें रांची की टीम ने गोड्डा टीम को 5-0 से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता उमेश पंडा ने रांची की विजेता टीम के कप्तान व गोड्डा की उपविजेता गोड्डा टीम के कप्तान को पुरस्कार प्रदान किया. कहा की खेलकूद से तन और मन तंदरुस्त रहता है. हमें खेलकूद को अपने जीवन शैली का नियमित हिस्सा बनना चाहिए. इस मौके पर रोहित रंजन, राज सिन्हा, अविनाश सिन्हा, सूरज सिन्हा, राहुल कुमार सहित आयोजक समेत के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

