जामा. प्रखंडस्तरीय जनता दरबार में विधायक डॉ लोइस मरांडी जामा प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जहां उन्होंने बारी-बारी से आमलोगों की समस्याओं से अवगत हुई. विभागीय अधिकारियों को कई निर्देश दिया. विधायक ने ग्रामीण स्तर पर पेयजल संकट एवं बिजली आपूर्ति को नियमित करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर 58 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सर्वाधिक मंईयां सम्मान योजना के 41, सर्वजन पेंशन योजना आठ, आवास योजना के तीन, मनरेगा योजना तीन, राशन कार्ड दो, मृत्यु प्रमाण-पत्र के एक आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 12 आवेदन-पत्र का निष्पादन किया गया. आवेदन का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर करने की बात कही गयी. जनता दरबार में बीडीओ डॉ विवेक किशोर, सीओ अशोक बढ़ाइक, एमओ गिरेंद्र यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सोरेन, सचिव गौतम कुमार दरबे, उपाध्यक्ष विभीषण मुर्मू, मिठू झा, सनत हांसदा, अंजनी खिरहर के अलावा जेइपीएचइडी अमित कुमार, विद्युत विभाग के नितेश कुमार, मानव कुमार गोण, संजीव कुमार दास, हेमंत कुमार एवं सभी प्रखंड अंचलकर्मी मौजूद थे. इधर, रामगढ़ में अंचलाधिकारी प्रदीप महतो की अध्यक्षता में जनता दरबार में विभिन्न विभागों के प्रखंडस्तरीय अधिकारी मौजूद थे. जनता दरबार में सर्वजन पेंशन योजना के लिए 11, मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के लिए नौ ,जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र से एक , पेंशन एवं अन्य योजनाओं के पूछ-ताछ के संदर्भ में 35, पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 01, अबुआ आवास के लिए दो, पीडब्ल्यूडी से संबंधित एक, नया स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण से संबंधित एक आवेदन ग्रामीणों ने दिया. जनता दरबार के प्रखंडस्तरीय नोडल प्रभारी आनंद कुमार मंडल के अनुसार जनता दरबार में ग्रामीणों द्वारा कुल 61आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें से 47आवेदनों का तत्काल निष्पादन करते हुए शेष आवेदन पत्रों का शीध्र जांच कर निष्पादन करने का निर्देश सीओ ने संबंधित विभाग प्रमुख को दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ द्वारा जनता दरबार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 42लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई.
जनता दरबार में पहुंचा जमीन विवाद का मामला
रानीश्वर. प्रखंड सभागार में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा व सीओ शांदा नुसरत की उपस्थिति में जनता दरबार आयोजित किया गया. इसमें 37 आवेदन प्राप्त हुआ. दक्षिणजोल पंचायत के गुलामसुली गांव के जमीन विवाद का मामला भी पहुंचा था. दोनों पक्ष के 22 लोग पहुंचे थे. प्रथम पक्ष के रामेश्वर टुडू व सात अन्य तथा द्वितीय पक्ष के सुनील किस्कू व अन्य 15 लोग पहुंचे थे. जमीन विवाद मामले में दोनों पक्ष का शिकायत सुना गया. दोनों पक्ष को शपथ-पत्र के साथ अपना दस्तावेज लेकर 23 मई को जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया. जनता दरबार में मंईयां सम्मान योजना का चार, सर्वजन पेंशन, आपूर्ति, बिजली से संबंधित एक-एक आवेदन, आय व निवासी प्रमाण-पत्र से संबंधित दो-दो तथा अन्य 26 आवेदन प्राप्त हुआ. इसमें 11 आवेदनों का निष्पादन किया गया. जनता दरबार में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता रवींद्र मुर्मू, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ माइकल सोरेन, पीएचइडी के जेइ बलदेव टुडू, बिजली विभाग के कर्मी तथा बीडीओ व अंचल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है