दुमका. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नयी दिल्ली एवं ओड़िशा एथलेटिक्स संघ द्वारा 10 से 14 अक्तूबर तक कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर में आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चौथे दिन तक झारखंड के एथलीटों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बालिका अंडर-18 में मिडले रिले में 2:20.05 सेकेंड के समय के साथ दुमका की पुतुल बास्की, बोकारो की अनामिका उरांव, धनबाद की आशा कुमारी व रांची की पूनम कुमारी की चौकड़ी ने कांस्य पदक जीता. दुमका के जामा प्रखंड के कुसुमटांड़ की पुतुल बास्की इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान रहा. पुतुल बास्की रांची खेलगांव में रहकर अभ्यास करती हैं. इस उपलब्धि पर जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, दुमका एथलेटिक्स संघ के सचिव वरुण कुमार समेत संघ के पदाधिकारियों ने राज्य के एथलीटों एवं टीम मैनेजर व प्रशिक्षकों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

