प्रभात खबर टोली, दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. अधिकारियों की मौजूदगी में कई मामलों का त्वरित निष्पादन भी किया गया. मसलिया प्रखंड सह अंचल सभागार में सीओ रंजन यादव व बीडीओ मो अजफर हसनैन की उपस्थिति में जनता दरबार आयोजित हुआ. इस दौरान नयाडीह की गीता देवी ने अपनी पुत्री तन्नू कुमारी के जन्म प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन किया, जिसे तुरंत निर्गत कर दिया गया. बीडीओ ने प्रमाण-पत्र आवेदिका को सौंपा. इसके अलावा कई लाभुकों ने मंईयां सम्मान राशि व राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर शिकायत दर्ज की. गोपीकांदर में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी की अध्यक्षता में जनता दरबार हुआ. यहां 53 आवेदन प्राप्त हुए. 35 का तत्काल निष्पादन किया गया. इनमें मुख्यमंत्री मंईयां योजना, पेंशन, आवास, जाति-निवासी प्रमाण पत्र और राशन जैसी समस्याएं प्रमुख थीं. मौके पर नोडल पदाधिकारी विशाल कुमार समेत प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे. रामगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जनता दरबार हुआ. ग्रामीणों से कुल 52 आवेदन मिले, जिनमें 31 का मौके पर निष्पादन किया गया. इनमें सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन शामिल थे. जामा प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ सह सीओ डॉ विवेक किशोर की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुआ. यहां कुल 81 आवेदन मिले, जिनमें 77 आवेदन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित थे. इसके अलावा तीन आवेदन पेंशन योजना और एक आवेदन बारिश से घर गिरने से जुड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

