राजस्व, आपदा प्रबंधन की बैठक में लिये गये कई निर्णय संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व, आंतरिक संसाधन व आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक हुई. इसमें हालिया भारी बारिश से क्षतिग्रस्त घरों के लाभुकों को जल्द राहत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पंचायत, हल्का और अंचल स्तर पर आवेदन लेकर नियमानुसार सत्यापन करने को कहा, ताकि सहायता जल्द दी जा सके. उन्होंने अंचल अधिकारियों को दुर्घटनाग्रस्त मार्गों की पहचान कर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. ताकि सुधारात्मक कदम उठाये जा सकें. ग्राम प्रधान द्वारा रिश्वत लेने के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच समिति गठित करने और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही, ग्राम प्रधानों के रिक्त पद जल्द भरने और उन्हें मिलने वाली राशि समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में जरमुंडी में पुलिस आवासन केंद्र हेतु जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया, जिससे श्रावणी मेला के दौरान पुलिसकर्मियों के ठहरने की समस्या हल हो सकेगी. रानीश्वर में 36 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 11 स्थानों और शिकारीपाड़ा में 17 केंद्रों के लिए 15 स्थानों पर जमीन चिन्हित हो चुकी है. शेष केंद्रों के लिए जल्द जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता राजीव कुमार, डीसीएलआर अब्दुस समद, समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी समेत विभिन्न अंचल अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

