19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल डंपिंग यार्ड हटाने को लेकर रेलमंत्री से मिलेंगे आंदोलनकारी

आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल ने रविवार को कहा कि जब तक दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिंग यार्ड को नहीं हटाया जायेगा. चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.

दुमका रेलवे स्टेशन के पास 45वें सप्ताह भी जारी रहा धरना संवाददाता, दुमका उपराजधानी दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिंग यार्ड हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों का विरोध स्टेशन परिसर के बाहर 45वें सप्ताह भी जारी रहा. आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल ने रविवार को कहा कि जब तक दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिंग यार्ड को नहीं हटाया जायेगा. चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. श्री मंडल ने कहा कि आयुक्त से भी यहां से कोयला साइडिंग हटाने की मांग की गयी है. पर अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हो पायी है. श्री मंडल ने कहा कि अगर जल्द ही सुनवाई नहीं हुई तो प्रतिनिधिमंडल डीआरएम और केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर यहां कि समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि कोयला डंपिंग यार्ड से होने वाले प्रदूषण से लोग बीमार हो रहे हैं. हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे प्रशासन के दबाव और गरीब गुरबों पर मामला दर्ज कर स्टेशन परिसर पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों को मजबूर किया गया. हम सभी झुकने वाले नहीं हैं, जब तक कोयला रैक नहीं हटाया जायेगा. आंदोलन जारी रहेगा. कोयला साइडिंग से स्थानीय लोगों के अलावा सफर कर रहे यात्रियों को भी जाने-जाने में परेशानी हो रही है. मौके पर श्री मंडल के साथ संजय मंडल, हेमंत श्रीवास्तव, बिमल मरांडी, विष्णु यादव, अभय गुप्ता, मिक्कू यादव, मनोज कुमार, एनएन कुमार, रिंकू यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel