दुमका. ग्रीन माउंट एकेडमी की सभी आठ शाखाओं में बिरसा मुंडा की जयंती तथा झारखंड स्थापना दिवस का 25वां वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुधानी की मुखिया जूली मरांडी द्वारा माल्यार्पण किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चे और शिक्षक सभी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित हुए. संस्था के सचिव करुण कुमार राय ने सभी को झारखंड स्थापना के रजत जयंती की शुभकामनाएं दीं तथा झारखंड के नवनिर्माण में सभी की सहभागिता पर ज़ोर दिए. वहीं दुमका के बंदरजोरी स्थित लिटिल स्टेप्स पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए गये. इसमें प्रमुख रूप से स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, बलून पॉप , सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद -विवाद सह भाषण प्रतियोगिता का बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया. स्पून रेस में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान सम्राट कुमार, अनुराग कुमार एवं दीपक टुडू, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में क्रमशः नरेंद्र मंडल, पूर्णिमा कुमारी एवं अंशु मुर्मू, भाषण प्रतियोगिता में करण मरांडी, आदित्या और दिशा रानी अव्वल रहे, जबकि नृत्य कला में लड़कियों का दबदबा रहा. नृत्य में प्रथम क्रिस्टीना, द्वितीय खुशी व मीनाक्षी कुमारी एवं तृतीय स्थान पवित्रा व लक्ष्मी ने प्राप्त किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कंचन कुमार मिश्रा, सहायक प्रधानाध्यापक राजेश सिंह, परिमल दे, परिमल पंजियारा, विनोद कुमार मुर्मू, अशोक कुमार पाल, रविशंकर, रीता सिन्हा, प्रिया सिन्हा, नीलम कुमारी, चंदा कुमारी, शिल्पी प्रकाश, ऋतु कुमारी, अदिति कुमारी एवं सभी शिक्षक और विद्यालय कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

