दुमका नगर. केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, दुमका इकाई द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता एवं सम्मान बढ़ाना था. पहले दिन विद्यालय में संविधान के महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को संविधान की मूल भावना, अधिकारों, कर्तव्यों तथा लोकतांत्रिक मूल्यों से अवगत कराना था. इसके अतिरिक्त जनजातीय गौरव दिवस थीम पर सुंदर चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. प्रतिभागियों ने बिरसा मुंडा, जनजातीय गर्व, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए अत्यंत आकर्षक व प्रेरणादायक पेंटिंग प्रस्तुत की. दो दिवसीय कार्यक्रम केंद्रीय संचार ब्यूरो दुमका इकाई के अधिकारी एमके आलम, उनके सहयोगी सुरेश राव तथा विद्यालय के सीसीए विभागाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. साथ ही एमके आलम ने बताया कि निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में चयनित सभी विजेताओं को बुधवार को आयोजित होने वाले समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी, राजदीप दत्ता सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

