15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में समस्याओं का होगा त्वरित समाधान : विधायक

धनवे पंचायत भवन में शुक्रवार को आयोजित सेवा का अधिकार शिविर में सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. लोगों को उनकी पंचायत में ही सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाये गये शिविर में विधायक प्रदीप यादव मुख्य अतिथि मौजूद थे.

प्रतिनिधि सरैयाहाट धनवे पंचायत भवन में शुक्रवार को आयोजित सेवा का अधिकार शिविर में सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. लोगों को उनकी पंचायत में ही सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाये गये शिविर में विधायक प्रदीप यादव मुख्य अतिथि मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को ब्लॉक या जिला कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, क्योंकि सरकार स्वयं आपके द्वार सेवाएं लेकर आयी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का निश्चित रूप से निबटारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना का पोर्टल फिलहाल बंद है, जिसके कारण इन योजनाओं के आवेदन नहीं लिए जा सके, जिससे कई महिलाएं निराश हुईं. शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर आवेदन प्राप्त किए और परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. कार्यक्रम में बीडीओ सह सीओ राहुल कुमार शानू, बीपीओ कन्हैयालाल झा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel