जिले के 112 उच्च विद्यालयों से 6450 छात्र-छात्राएं लेंगे भाग विद्यालय, प्रखंड व जिला स्तर पर कास्यं, रजत व स्वर्ण पदक मिलेंगे संवाददाता, दुमका झारखंड सरकार के नये कार्यक्रम झारखंड इ-शिक्षा महोत्सव के तहत आइसीटी चैंपियनशिप की तैयारियां दुमका सहित पूरे राज्य के सरकारी विद्यालयों में जोरों पर हैं. प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए 23 से 27 सितंबर तक विद्यालय स्तर पर आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता बहुस्तरीय होगी, जिसमें प्रत्येक विद्यालय से एक लड़का और एक लड़की का चयन होगा. चयनित प्रतिभागी 3 से 8 नवंबर तक प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रखंड स्तर पर शीर्ष छात्रों का चयन 13 से 19 नवंबर तक जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और वार्डन के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारी की निगरानी की. उन्होंने कहा कि उपलब्ध कंप्यूटरों के आधार पर बैच बनाकर ऑनलाइन परीक्षा कराना अनिवार्य है और किसी भी लापरवाही की अनुमति नहीं होगी. जिला आइसीटी प्रभारी सुबोल कपूर ने तकनीकी व्यवस्था की जानकारी दी और परीक्षा के लिए दूसरे स्कूलों में बच्चों के सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. दुमका जिले के 112 सरकारी उच्च विद्यालयों के 6450 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेंगे. परीक्षा जे-गुरुजी ऐप के ऑफलाइन वर्शन पर आयोजित होगी. प्रतिदिन डेटा ऑनलाइन सिंक किया जायेगा. राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिलों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा की और कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में कंप्यूटर विषय के प्रति रुचि बढ़ाना है. विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप विभिन्न पुरस्कार दिए जायेंगे. विद्यालय स्तर पर कांस्य पदक व प्रमाण पत्र, प्रखंड स्तर पर रजत पदक व स्कूल बैग, जिला स्तर पर स्वर्ण पदक व स्मार्ट वॉच, राज्य स्तर पर टैब और पूरे राज्य से एक टॉप छात्र और एक टॉप छात्रा को लैपटॉप मिलेगा. विजेताओं को झारखंड आइसीटी ब्रांड एंबेसडर भी बनाया जायेगा. प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है. शिक्षक बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान में मजबूत बनाने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

