दुमका नगर. आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. लोग इसकी तैयारी में भी लग चुके हैं. यह महापर्व पूरी नेम-निष्ठा के साथ मनाया जाता है. लोग अपने स्तर से इसकी तैयारी भी कर रहे हैं. दुमका शहर में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसी के मद्देनजर छठ पूजा समिति भी तालाब और नदियों के छठ घाटों को अपने स्तर से साफ-सफाई और रंग-रोगण का काम तेजी से करवा रही है. ताकि काम सही तरीके से और समय पर पूरा हो सके. दुमका के बंदरजोरी तालाब, दुधानी बड़ाबांध, पुसारो नदी घाट, पंचायत नदी घाट पुसारो, बड़ाबांध, खुटाबांध, रसिकपुर बड़ा बांध समेत सभी छठ घाटों की सफाई का काम तेजी से हो रहा है. पुसारो नदी में जेसीबी की मदद से छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है. समितियों द्वारा तालाब में मौजूद गंदगियों को पूरी अच्छी तरीके से कराया जा रहा है. महापर्व पर छठ घाटों को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया जाता है, जिससे कि छठ घाट में आने वाले श्रद्धालु और छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. छठ महापर्व पर श्रद्धालु अपने निकटतम तालाबों और नदियों में जाकर पहला अर्घ्य अस्ताचलगामी सूर्य को देते हैं. दूसरे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व का समापन करते हैं. सीढ़ियों की हो रही साफ-सफाई और रंगाई आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर समितियों के द्वारा तालाबों और नदियों में मौजूद छठ घाट की सीढ़ियों की सफाई के साथ रंगाई भी की जाती है. इस पर्व के मद्देनजर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है. इससे छठव्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. आसानी छठ पर्व को मना सके. बनते हैं आकर्षक तोरण द्वार छठ पूजा को लेकर समितियों की ओर से भव्य और आकर्षक तोरण द्वार बनाया जाता है. इसमें सजावट भी आकर्षक तरीके से की जाती है. साथ ही तोरण द्वार में छठ मां की प्रतिमा को लगाया जाता है. इसकी खूबसूरती भी देखते ही बनती है. आकर्षक लाइटिंग से खिल उठता है छठ घाट छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न तालाब और नदियों में समितियों के द्वारा लाइट की आकर्षक सजावट की जाती है. इससे पूरा छठ घाट रोशनी से खिल उठता है. इस कारण उसकी भव्यता में चार चांद लग जाती है. यहां आनेवाले लोग इसकी खूबसूरती को अपने मोबाइल और कैमरों में यादगार के रूप में कैद कर रखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

