बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्र में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालकों (वीएलई) ने जरमुंडी बीडीओ कुंदन भगत को अपनी समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा. इस मांग पत्र में प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने मनरेगा आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराने के साथ पंचायत में संचालित प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जाने की सुविधा प्रदान करने की मांग की. बताया कि वर्तमान में यह प्रमाण पत्र प्रखंड मुख्यालय द्वारा निर्गत किया जाता है. पंचायत द्वारा इन प्रमाण पत्रों को निर्गत करने की सुविधा बहाल होने से पंचायत से जुड़े ग्रामीणों को अपने गांव से ही सटे पंचायत भवन में यह सुविधा मिलने से काफी आसानी होगी. प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से यह सुविधा बहाल होने से पंचायत में संचालित प्रज्ञा केंद्र में ग्रामीणों की भीड़ जुटेगी. ग्रामीण पंचायत भवन आएंगे और इस कार्य से जुड़े प्रज्ञा केंद्र संचालकों को कार्य मिलेगा. बताया कि वर्तमान में प्रज्ञा केंद्र संचालकों के पास काम नहीं है जिस वजह से वे आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव में आ गए हैं. जबकि उन्हें पूरा दिन पंचायत भवन में संचालित होने वाले प्रज्ञा केंद्र में ही बैठना पड़ता है. प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने जरमुंडी बीडीओ से आग्रह किया की प्रज्ञा केंद्र संचालकों को पंचायत भवन में कार्य उपलब्ध कराने की कृपा की जाए ताकि प्रज्ञा केंद्र संचालक को कार्य मिले और वे पूरी जिम्मेदारी के साथ इन कार्यों का निष्पादन कर सके. इस मौके पर मुख्य रूप से गौरव कुमार मिश्रा, परितोष कुमार, नंदलाल मंडल, मंसूर आलम, प्रेम कुमार मंडल, सुभाष मुर्मू, भोपाल मंडल, अनूप कुमार, श्याम कुमार, मुन्नी कुमारी, अनुज कुमार, रोहित कुमार, राजीव कुमार यादव, परशुराम भंडारी, बाल गोविंद कापरी, विकास कुमार, भोपाल मंडल, संजय यादव, श्याम मंडल, सुभाष मुर्मू, प्रेम मंडल, रंजीत कुमार यादव सहित अन्य प्रज्ञा केंद्र संचालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

