शिकारीपाड़ा. प्रभात खबर की ओर से रविवार को विवाह भवन परिसर शिकारीपाड़ा में बुजुर्गों के प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बुजुर्गों ने प्रखंड मुख्यालय शिकारीपाड़ा में यात्री शेड नहीं रहने, दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर गणेशपुर से अंबाजोड़ा शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच सड़क जर्जर रहने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में चिकित्सकों की कमी दूर कराने समेत अनियमित बिजली आपूर्ति जैसे विभिन्न मुद्दों पर खुल कर अपनी बात रखें. कहा कि शिकारीपाड़ा दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग एनएच 114 ए पर व प्रखंड मुख्यालय में स्थित है. मलूटी, पिनरगड़िया, सरसडंगाल, रामगढ़, बरमसिया, पत्ताबाड़ी आदि जगहों से प्रखंड कार्यालय, थाना, स्कूल कॉलेज आदि में विभिन्न कार्यों के लिए प्रतिदिन बस से आना-जाना करते हैं. शिकारीपाड़ा व आसपास के गांवों के ग्रामीण दुमका, रामपुरहाट आदि जगहों में जाने के लिए बस पकड़ते हैं. ऐसे में यहां यात्री शेड नहीं रहने से उन्हें इधर-उधर खड़े रहकर बस का इंतजार करना पड़ता है, जिससे विशेषकर बुजुर्ग लोगों, छात्राओं व महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस क्रम में बुजुर्गों ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी व चिकित्सक का आवास नहीं रहने से चिकित्सकों का आवासन भी प्रखंड के बाहर होते हैं. ग्रामीणों को ओपीडी समय के पूर्व या बाद में इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. उन्हें गंभीर स्थिति में निजी चिकित्सालयों या पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट, सिउड़ी आदि जगहों पर जाना पड़ता हैं. बुजुर्गों ने दुूमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर गणेशपुर से अंबाजोड़ा शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच सड़क खराब होने व सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने, वरिष्ठ नागरिकों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रतिमाह निश्चित तिथि को शिविर लगाने, अनियमित बिजली आपूर्ति आदि पर बुजुर्गों ने अपने-अपने विचार रखे. क्या कहते हैं बुजुर्ग व बुद्धिजीवी लोग शिकारीपाड़ा बाजार में यात्री शेड नहीं होने से विभिन्न कामों से पहुंचनेवाले ग्रामीणों को बस के इंतजार इधर-उधर खड़े रहकर करना पड़ता है. इससे बुजुर्ग व महिला यात्रियों को परेशानी होती है. जल्द शिकारीपाड़ा में यात्री शेड का निर्माण की पहल हो. मधुसूदन स्वर्णकार अंबाजोड़ा शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच सड़क खराब होने व सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट नहीं रहने से रात को सड़क पर अंधेरा छाया रहता है. इससे अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है. जल्द सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाये जाने की पहल हो. रामकृष्ण मंडल बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से प्रतिमाह निश्चित तिथि को स्वास्थ्य शिविर की आयोजन की पहल हो. ताकि बुजुर्गों को सहूलियत मिल सके. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा की व्यवस्था को बेहतर किया जाये. बसंत साहा शिकारीपाड़ा बाजार में न यात्री शेड की व्यवस्था है. न ही पेयजल की. जिससे यहां पहुंचने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जल्द इन समस्याओं की समाधान की पहल हो. जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से प्रयास करें. गणेश मंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में चिकित्सकों की पदस्थापना हो. बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच के लिए प्रतिमाह स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की पहल हो. ताकि उनका समुचित इलाज हो सके. सीएचसी में डॉक्टर व कर्मियों की कमी दूर हो. जितेन गोराई प्रखंड मुख्यालय स्थित शिकारीपाड़ा बाजार में यात्री शेड, पेयजल की व्यवस्था की व्यवस्था उपलब्ध कराने की जल्द पहल हो ताकि विभिन्न जगहों से आनेवाले ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके. प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से पहल की जरूरत है. तैयब हुसैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी के कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए निजी अस्पताल या पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट, सिउड़ी आदि जगहों पर जाना पड़ता हैं. ग्रामीणों को अधिक राशि खर्च करने के साथ परेशानी भी उठानी पड़ती है. पोरेश चंद्र साहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में चिकित्सकों की कमी व यहां चिकित्सकों की आवासन नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जल्द ही केंद्र में चिकित्सकों का पदस्थापना व चिकित्सकों के लिए आवास की व्यवस्था हो. बैद्यनाथ सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

