10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड : खराब जलमीनार व सड़क की मरम्मत कराये विभाग

पहरुडीह गांव में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गांव समेत पंचायत के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर महिलाओं ने विचार रखे.

मांग. प्रभात संवाद में पहरुडीह की महिलाओं ने सुनायी गांव की समस्याएं, कहा बोलीं महिलाएं नल-जल योजना पूरी तरह हो चुकी है फेल बिछायी गयी पाइपलाइन भी हो गयी बेकार लंपी बीमारी की रोकथाम को लेकर हो उपाय प्रतिनिधि, मसलिया/दलाही मसलिया प्रखंड क्षेत्र की रानीघाघर पंचायत अंतर्गत पहरुडीह गांव में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गांव समेत पंचायत के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर महिलाओं ने विचार रखे. सड़क, शिक्षा, रोजगार, पेयजल, सिंचाई के साधन समेत विविध विषयों पर महिलाओं ने खुलकर चर्चा की. गांव में दो जलमीनार में से एक ही जलमीनार सुचारू रूप से काम कर रहा है. नलजल योजना विफल साबित हो रहा है. वर्षों पूर्व शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से समूचे गांव में पाइपलाइन बिछाया गयी थी, जो नाकाम साबित हो रही है. गांव से पंचायत मुख्यालय जानेवाली सड़क जर्जर हो चुकी है. गांव के पशुओं में चेचक जैसे बीमारी लंपी फैली है. इससे पशुपालक परेशान हैं. विभाग द्वारा इलाज की सुविधा नहीं दी गयी है. नौनिहालों की शिक्षा की बात करें तो किराये के मकान में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है, जहां सुविधा नगन्य है. पुराना आंगनबाड़ी भवन को तोड़े हुए तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग से अब तक नया भवन को लेकर कोई पहल नहीं हुई है. मंईयां सम्मान योजना में गांव के कई महिलाओं के खाते में पैसे नहीं आया है. महिलाएं परेशान हैं. गांव के विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर महिलाओं ने चर्चा की. रोजगार का साधन नहीं रहने से महिलाएं भी पलायन करने पर मजबूर हैं. क्या कहतीं हैं महिलाएं क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं हैं, जिसके निराकरण की दिशा में ईमानदार प्रयास नहीं हो रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के साथ-साथ विकास के मामले में इलाका उपेक्षित है. रंजिता टुडू गांव को जल नल योजना से नहीं जोड़ा गया है. चापानल के भरोसे पेयजलापूर्ति होती है. दो जल मीनार में एक जलमीनार खराब है. घर घर नल का कनेक्शन होना चाहिए. सलोनी मुर्मू कृषि के साथ पशुपालन को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बढ़ाना चाहिए. गांव में रोजगार उपलब्ध कराने से मजदूर पलायन में रोक लगेगी. विभाग इसके लिए पहल करे. पार्वती सोरेन मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. समय पर सरकार त्रुटि का समाधान कर नियमित महिला के खाते में पैसा भेजे. ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके. अनिता मुर्मू योजनाओं के क्रियान्वयन व विकास में तेजी लायी जाये. ग्रामीण महिलाओं को व्यवसाय से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास होनी चाहिए. इसके पहल विभाग पहल करे. मखनी टुडू पुराना आंगनबाडी भवन को पूर्व तोड़वाया गया था. पर संबंधित विभाग द्वारा नया भवन बनाने के दिशा में पहल नहीं की गयी है. जल्द केंद्र का नया भवन बनवाना चाहिए. सुहागिनी मरांडी, जिप सदस्य गांव से पंचायत मुख्यालय भाया लताबनी से जानेवाली सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़क की मरम्मत एवं जोड़िया में पुल का निर्माण होना चाहिए. ताकि आवागमन संकट दूर हो. निशा सोरेन अनियमित बिजली से हम परेशान हैं. बिजली व्यवस्था दुरुस्त होना चाहिए. खेतों में सिंचाई के लिए पानी, उन्नत बीज, खाद कृषकों को समय पर उपलब्ध होना चाहिए. बिटिया सोरेन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel