13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर फ्रॉड के शिकार हो जायें तो टोल फ्री नंबर 1930 पर व नजदीकी थाने में तुरंत शिकायत दर्ज करायें

उच्च विद्यालय गमहरिया हाट में प्रभात खबर जागरुकता अभियान में बोले एक्सपर्ट

रामगढ़. इन दिनों साइबर अपराध का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. साइबर फ्रॉड से हो रही अंधाधुंध कमाई को देखते हुए तेजी से युवा वर्ग साइबर अपराध के दलदल में प्रवेश कर रहा है. कुछ वर्षों पूर्व तक झारखंड के संताल परगना प्रमंडल का जामताड़ा जिला ही साइबर अपराध के मामले में देश भर में कुख्यात था. जामताड़ा को साइबर अपराध की राजधानी भी कहा जाता था. लेकिन समय बीतने के साथ-साथ जामताड़ा जिले के अलावा संताल परगना के अन्य जिलों तथा प्रखंडों में भी साइबर अपराध से जुड़े लोगों ने अपने पैर पसार लिए. देवघर के मोहनपुर प्रखंड के अलावा दुमका जिला का रामगढ़ एवं सरैयाहाट प्रखंड बड़ी तेजी से साइबर अपराध के गढ़ के रूप में उभरा है. बगैर परिश्रम से होनेवाली अच्छी आय और कम समय में धनी बनने की महत्वाकांक्षा से बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्र के युवा साइबर अपराध से जुड़ रहे हैं. साइबर अपराध से जुड़े लोगों की लग्जरी लाइफस्टाइल व ऐश्वर्य पूर्ण जीवन से भी युवा वर्ग के लोग साइबर अपराध की तरफ जा रहे हैं. साइबर अपराध के प्रति बढ़ते आकर्षण से जहां बड़ी संख्या में युवा आपराधिक मामलों में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं. आमलोगों की गाढ़ी कमाई भी लुट रही है. ऐसे माहौल में प्रभात खबर आम लोगों के बीच साइबर अपराध को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है. इसी क्रम में सोमवार को रामगढ़ प्रखंड के भलसुमार पंचायत के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गमहरिया हाट में प्रभात खबर द्वारा साइबर फ्रॉड के दुष्प्रभाव पर छात्र-छात्राओं के बीच संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय स्टेट बैंक की गमहरिया हाट शाखा के शाखा प्रबंधक गौतम कुमार तथा रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर रमेश भगत ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव तथा इससे संबंधित कानूनों की विस्तार से जानकारी दी. समय के साथ साइबर अपराधियों की कार्य प्रणाली में भी बदलाव आया है. अब वे पहले कुछ पैसे किसी व्यक्ति के अकाउंट में भेज कर उसे इमोशनली ब्लैकमेल करने करते हैं. पैसे भेजने के बाद में रहते हैं कि देखिए सर मेरा रिश्तेदार हॉस्पिटल में भर्ती है. मैं उसे ही दवा के लिए पैसे भेज रहा था गलती से आपके खाते चला गया. या कभी फोन रिचार्ज कर कहेंगे गलती से आपका फोन रिचार्ज हो गया है. कृपया मेरे पैसे भेज दें. इसके लिए वे कोई अनजान लिंक या स्कैनर भेज कर क्लिक करने के लिए कहते हैंं. यदि कोई व्यक्ति उनके झांसे में फंस कर लिंक या स्कैनर को क्लिक करता है तो क्लिक करते ही उसके खाते की सारी राशि साइबर अपराधी उड़ा लेते हैंं. कई बार फेसबुक पर फेक अकाउंट खोलकर भी किसी के बीमार होने या दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कह कर अपराधी पैसे मांगने का की कोशिश करते हैं. ऐसे में इन सब से सावधान रहने की जरूरत है. सावधानी बरतने के बावजूद यदि कभी साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाएं तो टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं तथा अपनी बैंक शाखा से संपर्क करें. मौके पर बैंक कर्मी उज्जवल कुमार, शिक्षक बाबूश्वर टुडू, रफाएल हेंब्रम, विनय कुमार, दानीनाथ लायक, टिंकू प्रसाद वर्मा, प्रेमशल मुर्मू, निरंजन शर्मा, सुनील टुडू, गौतम कुमार मंडल, रीमा मुखर्जी, स्वाति सिन्हा, शोभा रानी आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ छात्र-छात्राएं शामिल थे. क्या कहते हैं एक्सपर्ट लॉटरी में कार या कोई और वाहन जीतने, बिजली बिल जमा ना होने के कारण बिजली कनेक्शन के काटने, बीमा की किस्त जमा न होने, एटीएम कार्ड बंद हो जाने, बैंक खाता पर होल्ड लगने जैसी झूठी बातें कह कर आम लोगों से उनके अकाउंट की व्यक्तिगत तथा गोपनीय जानकारी आर्थिक अपराध को अंजाम देते हैं. जबकि बैंक कभी किसी भी स्थिति में अपने ग्राहकों से उनके व्यक्तिगत नंबर, गोपनीय जानकारी, एटीएम पिन आदि कभी नहीं मांगता है. यदि कभी ऐसा फोन आए तो सावधान हो जायें. गौतम कुमार, शाखा प्रबंधक, एसबीआइ यदि कोई आपके साथ साइबर फ्रॉड की करने की कोशिश करता हो तो बैंक के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दें. उन्होंने कहा कि केवल आर्थिक धोखाधड़ी साइबर फ्रॉड नहीं है बल्कि किसी की गोपनीय जानकारी एवं तस्वीर और आदि का गलत इस्तेमाल करना, फोन पर गाली गलोज करना या किसी की गोपनीय बातों को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करना भी साइबर अपराध है. जिसमें सजा हो सकती है. रमेश भगत, एसआइ, रामगढ़ थाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel