22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिट्टी लोड दो हाइवा को पुलिस ने किया जब्त

गादीझोपा गांव के पास अवैध परिवहन के खिलाफ की कार्रवाई

प्रतिनिधि, सरैयाहाट

पुलिस ने अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गादीझोपा गांव के पास से गिट्टी लदे दो हाइवा (BR-51G 9271 व JH4 AC-3383) को जब्त किया है. पुलिस ने हाइवा चालकों से कागजात की मांग की. वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये. इसके बाद हाइवा को जब्त कर लिया गया. वाहन चालक के पास बिहार के गोपालगंज जिले के लिए माइंस का चालान था. पर हाइवा को सरैयाहाट थाना होते हुए पगडंडी के रास्ते गादीझोपा होते हुए बिहार के धोबरना गांव ले जाया जा रहा था. गांव में सड़क निर्माण चल रहा है, जो चालान के रास्ते से बिल्कुल अगल था. इससे संदेह होता है कि ज्यादा दूरी का चालान लेकर कम दूरी का चालान लेकर नजदीक में खनिज संपदा गिरा कर एक ही चालान से कई बार खनिज का परिवहन किया जाता है. राजस्व काे नुकसान हो रहा है. पुलिस ने इस बारे में अंचलाधिकारी के जरिये खनन व परिवहन विभाग को कार्रवाई के लिए पत्राचार किया गया है.

कोट

खनिज संपदा गोपालगंज ले जाने के लिए चालान था, जो हंसडीहा के रास्ते बिहार चला जाता है. पर वाहन को सरैयाहाट थाना होते हुए सिंगल सड़क मार्ग होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था. संदेह प्रतीत होता है कि एक ही चालान से कई बार खनिज संपदा का परिवहन किया जा रहा है.

ताराचंद्र, थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel