कार्रवाई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में हुई थी घटना रांची से घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम, लिया सैंपल संवाददाता, दुमका दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थाना की पुलिस को लगाया गया है. मुफ्फसिल थाना के अलावा दुमका नगर, शिकारीपाड़ा और जामा थाना की पुलिस टीम द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है. टीम द्वारा दोहरे हत्याकांड मे हरेक बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है. हत्यारे तक पहुंचने के लिए रांची से एफएसएल की टीम गुरुवार को दोपहर घटनास्थल पर पहुंची. टीम द्वारा संभावित साक्ष्य को तलाशा गया. पुलिस हत्या के तमाम संभावित कारणों की गहनता से जांच में जुट गयी है. एसपी का दावा, हत्यारोपी जल्द होंगे सलाखों के पीछे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिया. कहा कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. चोरकट्टा गांव में हुई दंपती की हत्या के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. लोग हत्या के बाद डरे सहमे हैं. घटना को शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया. अज्ञात अपराधी ने घर ने घुसकर वृद्ध दंपती के सिर पर वार कर हत्या कर दी. नव गोपाल साहा उर्फ मथुरा साहा ( 65) और उनकी पत्नी बीमु बाला साहा ( 55) दो दिनों से घर में अकेली थी. मृतक दंपती का एक मात्र बेटा और पुत्रवधू सोमवार को मनसा पूजा में गोड्डा गये थे. बुधवार की रात करीब रात नौ बजे बेटा और पतोहू घर लौटे तो दरवाजा बंद पाया. दोनों जब दूसरे गेट से अंदर जाकर देखा तो दंपती मृत पड़े थे. शव खून से लथपथ पड़ा था. हत्या के पीछे कहीं जमीन विवाद तो नहीं ! गांव वालों की माने तो मृतक मथुरा साहा सीधे-सादे व सरल व्यक्ति थे. गांव के लोग उसकी इज्जत करते थे. उसने दो साल पहले अपने गोतिया के साथ मिलकर बड़ी जमीन भी बेची थी, जिसमें उन्हें हिस्से के 15 लाख रुपये मिला था. काफी जमीन के मालिक होने की वजह से उसके घर कुछ जमीन माफिया का भी आना-जाना था. कयास लगाया जा रहा है कि जमीन के विवाद में ही दंपती की हत्या की गयी है. या जमीन बेचने से मिले पैसे की लूट के इरादे में वारदात को अंजाम दिया गया है. बुधवार की रात पुलिस खोजी कुत्ता को लेकर आयी थी. कुत्ता को खून लगी ईंट सुंघाई ताे वह सीधे पड़ोस में रहने वाले गोतिया के घर घुस गया. पुलिस ने दूसरी बार प्रयास किया तो कुत्ता उसी घर के अंदर चला गया. पुलिस ने इस बात को गंभीरता से लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

