8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका में 10 को लगेगा ‘पिटारा’ एग्जीबिशन, महिलाओं के स्टॉल होंगे आकर्षण

इस एग्जीबिशन में दुमका, रानीगंज, दुर्गापुर, धनबाद, आसनसोल, चित्तरंजन, देवघर एवं कोलकाता सहित विभिन्न शहरों से महिलाएं अपने-अपने स्टॉल लगाएंगी.

दुमका. दुमका में महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ‘पिटारा’ की ओर से एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. यह एग्जीबिशन 10 जनवरी को स्थानीय श्री अग्रसेन भवन में लगाया जाएगा, जिसका उद्घाटन जामा विधायक डॉ लोईस मरांडी करेंगी. आयोजकों ने बताया कि इस एग्जीबिशन में दुमका, रानीगंज, दुर्गापुर, धनबाद, आसनसोल, चित्तरंजन, देवघर एवं कोलकाता सहित विभिन्न शहरों से महिलाएं अपने-अपने स्टॉल लगाएंगी. स्टॉलों में फैन्सी कपड़े, जूते-चप्पल, होम डेकोर आइटम, ज्वेलरी, हैंडमेड एवं यूनिक प्रोडक्ट्स, ब्यूटी व वेलनेस उत्पादों के साथ-साथ खाने-पीने की सामग्री की भी बिक्री होगी. पिटारा की आयोजिका मित गणेरिवाला एवं कृष्णा बुचासिया ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें अपने हुनर के माध्यम से आगे बढ़ने का मंच प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी रानीगंज, दुर्गापुर, धनबाद और आसनसोल जैसे शहरों में पिटारा द्वारा एग्जीबिशन का आयोजन किया जा चुका है, जहां महिलाओं की अच्छी सहभागिता रही है. इन्होंने बताया कि दुमका में आयोजित इस एग्जीबिशन में लगभग 10 स्थानों से महिलाएं भाग लेंगी और इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. एग्जीबिशन सुबह 11 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगा. इसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए नए व आकर्षक उत्पाद उपलब्ध रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel