बासुकिनाथ. बासुकिनाथ मंदिर स्थित पार्वती मंदिर में सोमवार को उचक्कों ने श्रद्धालु के गले से करीब 10 ग्राम सोने की चेन चोरी कर ली. पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान निवासी सौरव गोराईं ने बताया कि वह सुबह 10:30 बजे परिवार के साथ पूजा करने पहुंचे थे. पूजा के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन उड़ा ली. काफी खोजबीन के बाद भी चेन का कोई सुराग नहीं मिला. बाद में पीड़ित ने जरमुंडी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

