15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालक वर्ग में नेताजी व बालिका में फूलो झानो हाउस बना विजेता

प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के स्थापना दिवस के उपलक्ष में विद्यालय स्थापना दिवस समारोह से पूर्व वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को प्रारंभ हुआ.

उच्च विद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष में फुटबाॅल टूर्नामेंट आयोजित प्रतिनिधि, रामगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के स्थापना दिवस के उपलक्ष में विद्यालय स्थापना दिवस समारोह से पूर्व वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को प्रारंभ हुआ. वार्षिक खेल कूद समारोह में प्रभारी प्रधानाध्यापक दयामय मंडल सहित सिद्धेश्वर मुर्मू, मो निगार आलम ,अविनाश मुर्मू, मुकेश कुमार पांडेय, जितेंद्र पंडित, पिंकी कुमारी, ज्योति रानी मुर्मू, आस्था कश्यप, पूनम कुमारी समेत अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे. खेल प्रतियोगिताओं का प्रारंभ फुटबॉल से हुआ. मंगलवार को बालक व बालिका वर्ग के बीच फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. इसमें सिदो-कान्हू हाउस, फूलो झानो हाउस, नेताजी हाउस और गांधी हाउस की टीमें शामिल हुईं. फुटबॉल के बालक वर्ग में नेताजी हाउस विजेता व सिदो कान्हो हाउस की टीम उपविजेता रहा, जबकि बालिका वर्ग में विजेता फूलो झानो हाउस की टीम विजेता तथा सिदो कान्हू हाउस की टीम उपविजेता रही. अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 28 तारीख को किया जायेगा. प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में प्रतिवर्ष विद्यालय स्थापना दिवस के पूर्व छात्र-छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जबकि स्थापना दिवस के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel