18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगा पीजी में नामांकन

चांसलर पोर्टल के जरिये करें ऑनलाइन आवेदन, प्रोस्पेक्टस भी छपा

चांसलर पोर्टल के जरिये करें ऑनलाइन आवेदन, प्रोस्पेक्टस भी छपा

संवाददाता, दुमका

सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर को शीघ्र ही नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी सेमेस्टर-6 का परिणाम जारी कर दिया है, जिससे अब पीजी नामांकन की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में पीजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

पीजी एडमिशन प्रोस्पेक्टस तैयार, जल्द होगा जारी

इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी एडमिशन प्रोस्पेक्टस भी तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही छात्रों के लिए जारी किया जायेगा. इस प्रोस्पेक्टस में छात्रों को नामांकन से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां मिलेंगी, जिनमें शामिल हैं. इसमें विभिन्न कॉलेजों में उपलब्ध विषय और सीटें, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और नामांकन प्रभारियों की जानकारी, परीक्षा आयोजन प्रक्रिया और शुल्क संरचना, छात्रों को उपलब्ध सुविधाएं आदि के बारे में बताया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सॉफ्ट कॉपी के रूप में भी अपलोड करने की तैयारी कर रहा है, जिससे छात्र ऑनलाइन ही पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें.

चुनाव और हड़ताल बनी नामांकन में देरी की वजह:

गौरतलब है कि पीजी नामांकन जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना थी, लेकिन विधानसभा चुनाव, विश्वविद्यालय में तालाबंदी और हड़ताल के कारण प्रक्रिया में देरी हो गयी. अब फरवरी के पहले सप्ताह में नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना है.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू:

डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव ने जानकारी दी कि विभागीय स्तर पर नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जल्द ही एडमिशन कमेटी की बैठक बुलायी जायेगी और चांसलर पोर्टल के माध्यम से पीजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

======================यूजी सेमेस्टर-6 का रिजल्ट जारी, 95.58 फीसदी छात्र सफल घोषित

दुमका. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने यूजी सेमेस्टर-6 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें 25131 परीक्षार्थी में से कुल 95.58 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गये हैं. आर्ट्स ऑनर्स विषयों में कुल 96.71 प्रतिशत, कॉमर्स ऑनर्स में 86.83 प्रतिशत तथा साइंस ऑनर्स में 90.58 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. वहीं आर्ट्स और कॉमर्स के पास कोर्स में क्रमशः 71.01 और 85.71 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार साह ने कहा कि विश्वविद्यालय में तालाबंदी तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल के बावजूद कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि यूजी सेमेस्टर-6 का परिणाम प्रकाशित किया जा सका. मालूम हो कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यूजी सेमेस्टर-6 की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन दुमका के महारो स्थित संत जेवियर्स कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र बनाकर कराया गया था तथा उक्त सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा संबद्ध कॉलेज में ली गई थी. उसी का नतीजा है कि यूजी सेमेस्टर-6 का रिजल्ट प्रकाशित हो सका, अन्यथा माना जा रहा था कि रिजल्ट प्रकाशित होने में कम से कम एक माह और लग जाता. परीक्षा ओएसडी डॉ इंद्रनील मंडल ने बताया कि सभी लंबित परीक्षाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए परीक्षा विभाग तेजी से काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि यूजी सेमेस्टर-2 के लिए फॉर्म भरने का काम शुरू हो गया है और दूसरी ओर यूजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा भी मंगलवार से शुरू हो चुकी है जिसमें लगभग 22 हजार छात्र शामिल हो रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel