दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम लोग उपस्थित हुए और अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं. उपायुक्त ने नागरिकों की शिकायतें सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. हर विभाग यह सुनिश्चित करे कि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये. जनता दरबार में पेंशन, राशन कार्ड, आवास समेत विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव है, उनका निबटारा नियमानुसार ढंग से तुरंत किया जाये. उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

