ग्राम प्रधानों ने गोचर जमीन के अतिक्रमण समेत कई मुद्दों से कराया अवगत संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिले के सभी 10 अंचलों से आये ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत व गांव स्तर पर उत्पन्न समस्याओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करना एवं उनके त्वरित समाधान के लिए प्रभावी पहल करना था. ग्राम प्रधानों ने उपायुक्त को गोचर भूमि अतिक्रमण, मांझीथान व जाहेरथान की घेराबंदी, पेयजल संकट, जर्जर सड़कों की स्थिति, रानीश्वर स्थित बड़ानदी डैम के गेट की मरम्मत, विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया. उपायुक्त ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान जमीनी स्तर से जुड़े होते हैं, इसलिए उनकी बातों के माध्यम से वास्तविक स्थितियों की जानकारी मिलती है. राजस्व से संबंधित लंबित मामलों के जल्द निस्तारण तथा सड़कों और पेयजल समस्याओं के समाधान पर प्राथमिकता से कार्य करने का आश्वासन दिया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली सुदृढ़ करने पर बल दिया. कहा कि कोई भी बच्चा सेवाओं से वंचित न रहे. उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक माह की चार तारीख को प्रखंड स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक होगी. साथ ही 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम में व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

