दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में नीलम-पत्र, आंतरिक संसाधन, राजस्व भू-लगान, भू-हस्तांतरण एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि नीलाम-पत्र से जुड़े सभी लंबित मामलों का मिशन मोड में त्वरित निष्पादन किया जाये. उन्होंने आंतरिक संसाधन की प्रगति पर विशेष जोर देते हुए परिवहन कार्यालय, रजिस्ट्री ऑफिस और खनन विभाग को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टैक्स वसूली करने और राजस्व वृद्धि में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा. दाखिल-खारिज के लंबित मामलों पर उन्होंने जल्द गति लाने और समयबद्ध निबटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण योजनाओं के लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित करने और भू-हस्तांतरण से जुड़े मामलों के निबटारे में तेजी लाने पर बल दिया. बैठक में अंचल अधिकारी संबंधित विभागों के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं उपायुक्त ने बालू घाट नीलामी से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक भी की, जिसमें नीलामी समिति के सदस्य उपस्थित थे. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि नीलामी की पूरी प्रक्रिया विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप की जायेगी. उन्होंने कहा कि नीलामी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी पारदर्शी रूप से उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारू रूप से पूरी हो सके. बैठक में समिति के सदस्यों के साथ नीलामी से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. आगामी कार्य योजना पर सहमति बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

