दुर्गापूजा शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील, विसर्जन रूट की ली जानकारी प्रतिनिधि, काठीकुंड थाना परिसर में सोमवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने की. उन्होंने सभी पूजा समितियों से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की. बैठक में विसर्जन की तिथि, रूट और कार्यक्रमों की जानकारी ली गयी. थाना प्रभारी ने सुरक्षा को देखते हुए सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और आपातकालीन डायल 112 का बैनर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए उन्होंने अफवाहों से बचने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही. मेले के संचालन के लिए वॉलंटियर रखने के निर्देश भी दिया. जानकारी के अनुसार, दो अक्तूबर को काठीकुंड बाजार में प्रतिमा विसर्जन व मेला होगा. कौड़िया में तीन को मंगलपुर में चार को लखनपुर में पांच को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. बैठक में सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन, एसआइ बेटका सोरेन, एसआइ विजय कुमार, गौरीशंकर भगत, आशीष दे, अभिजीत सुमन, सुमन मंडल, मलय मोदी, बबुआ सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी, विनोद मंडल, मुनिलाल भंडारी, रोशन भगत, विमल सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

