प्रतिनिधि, रानीश्वर बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा की पहल पर सादीपुर पंचायत के जयपहाड़ी (भुंईकुमड़ा) के पीडीएस दुकानदार गोबिंद हांसदा ने बुधवार से कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण शुरू किया. प्रभारी एजीएम विश्वनाथ सिंह ने बताया कि बुधवार को 150 कार्डधारियों को चावल और गेहूं वितरित किया गया, जबकि इस दुकान से कुल 325 कार्डधारी जुड़े हुए हैं. फरवरी महीने का अनाज मिलने से कार्डधारियों ने राहत की सांस ली. 20 फरवरी को बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा ने जयपहाड़ी पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें पीडीएस दुकानदार अनुपस्थित पाये गये. दुकान के पास गांव का ही एक व्यक्ति ई-पास मशीन और इलेक्ट्रॉनिक तराजू का उपयोग कर कार्डधारियों के फिंगरप्रिंट ले रहा था, लेकिन उस दिन अनाज वितरण नहीं किया जा रहा था. वहीं, डीलर के गोदाम में ताला लगा हुआ था, जिसे बीडीओ ने दूसरा ताला लगाकर सील कर दिया था. दो दिन बाद गोदाम का ताला खोलने पर अनाज नहीं मिला. इस पर दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद उन्होंने कुछ समय मांगा. बुधवार को गोबिंद हांसदा ने अंततः कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण शुरू कर दिया. कार्डधारियों का कहना है कि यदि बीडीओ पहल नहीं करते, तो फरवरी महीने का अनाज मिलने की उम्मीद नहीं थी. जबकि एफसीआई गोदाम से 22 जनवरी को ही फरवरी महीने का अनाज आवंटित कर दिया गया था, जिसमें 40.70 क्विंटल चावल और 19.20 क्विंटल गेहूं शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है