28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां-बाप ने ही बेटी को यूपी के व्यक्ति काे 2.50 लाख रुपये में बेचा, वहां हर दिन होता था दुष्कर्म

मां बाप ने ही अपनी बेटी को यूपी के व्यक्ति काे 2.50 लाख रुपए में बेचा, किसी तरह चंगुल से छूटने के बाद दुमका लौटी बेटी ने कराया एफआइआर

किसी तरह चंगुल से छूटने के बाद दुमका लौटी बेटी ने कराया एफआइआर

उसकी मर्जी के खिलाफ नशे की दवाई खिलाकर करता था दुष्कर्म, दुमका के अहातु थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

प्रतिनिधि, दुमका

संताल परगना में मानव तस्करी के मामले अक्सर आते रहते हैं, पर इस बार ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर कलेजा फट जाये. मां-बाप ने अपनी ही बेटी का ढाई लाख रूपये में सौदा कर लिया और यूपी के रहनेवाले एक शख्स को उसे बेच दिया. वहां उसके साथ रोजाना दुष्कर्म होता था. इससे पहले उसे नशीली दवाइयां दी जाती थीं. आशंका जतायी जा रही है कि उससे वैश्यावृत्ति भी करायी जाती थी. बहरहाल चंगुल से मुक्त होने के बाद दुमका पहुंच कर मंगलवार की देर शाम पीड़िता ने अहातु थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसके लिखित आवेदन पर संज्ञान लेकर अहातु थाना की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

नशीला पदार्थ खिलाकर करा दी शादी

जानकारी के अनुसार, दुमका जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र के आस्ताजोडा गांव की इस 19 वर्षीया युवती ने अपने पिता, मां समेत रिश्तेदार और दलाल अजीत राय पर 2 लाख 50 हजार रुपए में बेचने का आरोप लगाते हुए वेश्यावृत्ति पर धकेलने का गंभीर आरोप लगाया है. युवती ने दिये आवेदन में आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 11 अप्रैल को कपड़े खरीदने के बहाने मां पिता ने काठीकुंड लेकर गये और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर उसे पिलाया गया. तुरंत वह बेहोश हो गयी, जब होश में आया तो उसने खुद को एक कमरे में बंद पाया. माथे में सिंदूर लगा हुआ था. इसके बाद वह चिल्लाई, तो बाहर से दरवाजा खोला गया. इसके बाद देखा कि मेरे माता-पिता और फुआ-फूफा और मंगलपुर गांव के अजीत राय सामने आये. सभी ने बताया कि मुझे 2 लाख 50 हजार रुपए में दुर्गेश सिंह के हाथों बेच दिया गया है. यह कहकर मुझे फिर से कमरे में बंद कर दिया और सब लोग वापस गांव लौट गये. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ हर दिन हर रात नशीली दवा खिलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया जाता था. बाद में दुर्गेश सिंह से पीड़िता ने बहन की शादी पर गांव जाने के लिए गुहार लगाई तो उसे दुर्गेश 6 मई को बहन की शादी में शामिल होने के लिए गांव ले जाने को राजी हुआ और वह गांव आ गयी. गांव आने के बाद वह दुबारा उत्तर प्रदेश दुर्गेश सिंह के साथ नहीं जाना चाहती थी, इसलिए वह अपने घर से भाग गयी थी. लेकिन घर वाले ने उसे खोज निकाला और कमरे में बंद कर दिया. उसने दूसरे के द्वारा काठीकुंड थाना को जानकारी दी. थाना प्रशासन ने उसे और उसके परिवार के सभी लोगों को थाना ले गयी. लेकिन उसे पहले ही जान से मारने की धमकी देकर कहा गया कि थाना में यही बयान देना कि तुमने अपनी मर्जी से शादी की है. वह माता पिता के दबाव में आकर उसी तरह का बयान दिया. ऐसे में उसे वे लोग घर लेकर आये और मारपीट की. बाद में मां को शौच के बहाने बाहर ले गयी और भाग गयी. 12 मई को महिला थाना आकर अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी. वहां से उसे नगर थाना परिसर स्थित अहातु थाना भेजा गया. थाना में पीड़िता ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस मामले में थाना प्रभारी उदित कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel