14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फैंसी ड्रेस में पलक प्रिया अव्वल, इंग्लिश स्पेल ऑलिम्पियाड में लक्ष्मी ने मारी बाजी

संत मार्गरेट्स विद्यालय के बाल उत्सव में बाल प्रतिभाओं ने रंगारंग प्रदर्शन किया. उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना रहा.

दुमका. संत मार्गरेट्स विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक बाल उत्सव का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस दौरान नन्हे विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल व शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. बाल उत्सव का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना रहा. उत्सव के प्रथम दिन स्पून मार्बल, थ्रेड नीडल, हिंदी सुलेख एवं डार्ट गेम प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. वहीं दूसरे दिन इंग्लिश स्पेल ऑलिम्पियाड, कलरिंग, म्यूजिकल चेयर रेस, राइम्स एवं कप रेस का आयोजन किया गया. नर्सरी वर्ग की राइम्स प्रतियोगिता में यश राज शर्मा, आरोही कुमारी एवं श्रेयांशी कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. कप रेस में मॉन्टेसरी टू की तृषा दास एवं मॉन्टेसरी वन के रिशांत कापरी ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया. कलरिंग प्रतियोगिता में मॉन्टेसरी टू के पियूष कुमार प्रथम, रिशव शर्मा द्वितीय तथा नर्सरी की रुही कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. स्पून मार्बल रेस में वर्ग द्वितीय के सुमेध कुमार प्रथम, वर्ग प्रथम के मो अरहान द्वितीय एवं प्रियल कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. थ्रेड नीडल रेस में वर्ग तृतीय की आशा कुमारी ने प्रथम, वर्ग पंचम के आयुष कुमार ने द्वितीय तथा वर्ग तृतीय के अमन कुमार यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में वर्ग प्रथम की रितु रानी प्रथम, दीपांशी सेन द्वितीय एवं आकर्ष राज तृतीय स्थान पर रहे. सीनियर ग्रुप में वर्ग पंचम की अमृता कुमारी प्रथम, वर्ग तृतीय की आशा शर्मा द्वितीय तथा अमर शर्मा तृतीय स्थान पर रहे. इंग्लिश स्पेल ऑलिम्पियाड में वर्ग चतुर्थ की लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम, अमृत कुमार ने द्वितीय एवं वर्ग पंचम के अभिषेक टुडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. डार्ट गेम में वर्ग चतुर्थ के राजवीर शर्मा प्रथम, वर्ग तृतीय के अमन कुमार यादव द्वितीय एवं वर्ग चतुर्थ के नितेश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे. ऋजुता राहा के कुशल मंच संचालन में आयोजित म्यूजिकल चेयर रेस में वर्ग पंचम की अमृता कुमारी प्रथम, सोनल कुमारी द्वितीय एवं वर्ग द्वितीय की निशु कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मॉन्टेसरी वन की पलक प्रिया ने प्रथम, नर्सरी की श्रद्धा कुमारी ने द्वितीय एवं यश राज शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बाल उत्सव के अंतिम दिन सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय की प्राचार्या पायल नंदी राहा ने पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं रीना कुमारी, रेणुका हांसदा, जूली कुमारी, शेखा कुमारी, पूनम मुर्मू, चंदा कुमारी, पुष्पा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel