दुमका. जामा से तीन बार की विधायक और झारखंड के कद्दावर नेता शिबू सोरेन की पुत्रवधू पूर्व विधायक सीता सोरेन ने अपने पूर्व निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन घोष पर गंभीर आरोप लगाये हैं. दावा किया है कि उनके पीए ने चेकबुक में फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये की अवैध निकासी की है. उन्होंने दुमका नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. जिक्र है कि रांची जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी देवाशीष घोष को 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने निजी सहायक नियुक्त किया था. चुनाव के समय देवाशीष ही वित्तीय लेन-देन संभाल रहा था. पूर्व विधायक का कहना है कि चुनाव समाप्त होने के बाद जब मार्च 2025 में उन्होंने उससे हिसाब मांगा, तो वह टाल-मटोल करने लगा. काफी इंतजार के बाद जब उन्होंने खुद जांच की तो उन्हें चौंकाने वाली जानकारी मिली. आरोप लगाया कि देवाशीष ने उनके चेक बुक से फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये निकाल लिये. दावा किया कि चुनाव से पहले उसके बैंक खाते में मामूली राशि थी. पर चुनाव के दौरान उसमें भारी रकम का लेनदेन हुआ. यही नहीं, उसने पश्चिम बंगाल से अल्टुरस G4 गाड़ी WB26BH 2111 खरीदी. बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण भी खरीदे. एफआइआर में पूर्व विधायक ने कहा कि देवाशीष की धोखाधड़ी का असर चुनाव अभियान पर पड़ा. उन्होंने कहा कि चुनावी फंड का दुरुपयोग कर उनके पूर्व पीए ने पूरी योजना को प्रभावित किया. सख्त कार्रवाई करते हुए मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है. बोले एसपी पूर्व विधायक द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद साक्ष्यों के अनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पीतांबर सिंह खेरवार, एसपी, दुमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है