रामगढ़. प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में ग्रामीणों द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के लिए 15, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 09, विभिन्न पेंशन योजनाओं के पूछताछ के संदर्भ में 36, चरित्र प्रमाण-पत्र से संबंधित 04 सहित कुल 64 आवेदन दिये गये. इसमें से 48 आवेदनों का तत्काल निष्पादन करते हुए शेष आवेदन-पत्र पर जल्द जांच कर निष्पादन करने का निर्देश बीडीओ ने संबंधित विभाग को दिया. जनता दरबार के प्रखंड नोडल प्रभारी आनंद कुमार मंडल के अनुसार जनता दरबार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जिसमें 23 लोगों ने रक्तचाप, मधुमेह तथा स्किल सेल एनीमिया की जांच करायी. जनता दरबार में अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो, शिक्षा विभाग के बीआरपी मो नाजिशुल हक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ रवीना टुडू, लैब तकनीशियन रुपनारायण यादव, एएनएम निक्कू कुमारी, लघु सिंचाई विभाग की कनीय अभियन्ता सुनीता मुर्मू सहित विभिन्न विभागों के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है