बुढ़वाकुरा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में बुधवार को बुढ़वाकुरा इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक लाख 20 हजार रुपये बरामद किया है. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में चेकपोस्ट पर बाइक सवार को रोककर चेकिंग के दौरान डिक्की से एक लाख 20 हजार रुपये बरामद किया गया. बाइक सवार चंदन वर्मा बताया कि गिरिडीह जिला केअहिल्यापुर बुद्धुडीह गांव का रहनेवाला है. वह हार्डवेयर दुकानदार से उधार वसूली कर घर जा रहा था. वह रिंग बेचने का काम करता है. स्टैटिक टीम के दंडाधिकारी मो आरिफ की ओर से बरामद नकद राशि को जब्त करते हुए सूची तैयार की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. मौके पर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

