संवाददाता, दुमका झारखंड सरकार, खान एवं भूतत्व विभाग अंतर्गत भूतत्व निदेशालय में कुमार अमिताभ ने निदेशक भूतत्व के रूप में अपना प्रभार ग्रहण किया. इस अवसर पर सहायक निदेशक भूतत्व दुमका नाजिश राणा सहित सभी विभागीय पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया. उनके अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामना दी. श्री कुमार को खनिज अन्वेषण तथा खनिज राजस्व प्रशासन का लंबा अनुभव रहा है. इसके अतिरिक्त उप निदेशक खान के रूप में उनकी उपलब्धियां सराहनीय रही हैं. अपनी प्रशासनिक योग्यता से उन्होंने राज्य में भूतत्व के क्षेत्र में कई नये आयाम स्थापित किये हैं. उम्मीद की जा रही है कि अपने कार्यकाल में वे लौह अयस्क, ग्रेफाइट, बॉक्साइट, चूनापत्थर, अभ्रख, लिथियम एवं अन्य खनिजों के क्षेत्रों में अधिकाधिक नीलामी योग्य ब्लॉक निर्माण करते हुए राज्य के राजस्व की अभिवृद्धि में योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

