16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

380 कार्डधारियों को दो महीने से राशन नहीं, बीडीओ से की शिकायत

चावल वितरण में गड़बड़ी को लेकर एक बार फिर कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ से फरियाद लगायी.

गोपीकांदर. गोपीकांदर प्रखंड की ओड़मो पंचायत में पीडीएस दुकानदार द्वारा कथित तौर पर चावल वितरण में गड़बड़ी को लेकर एक बार फिर कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ से फरियाद लगायी. ओड़मो पंचायत के कुलाईपूरा और ओड़मो गांव के चार टोला के करीब 150 कार्डधारक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. ओड़मो पंचायत की पूर्व मुखिया पुष्पा सोरेन ने बताया कि करीब 380 कार्डधारियों को बीते जुलाई और अगस्त माह का राशन नहीं मिला है. कुंडा पहाड़ी के पीडीएस डीलर सर्वेश्वर गृही ने बताया कि संबंधित कार्डधारियों के राशन आवंटन के लिए बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया गया है. इसकी जानकारी प्रखंड पदाधिकारी के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि आवंटन प्राप्त होते ही अगस्त और सितंबर का राशन वितरण किया जायेगा. याद हो कि ओड़मो गांव समेत कुलाईपुरा के कार्डधारकों को पहले मधुबन गांव में राशन मिलता था. राशन वितरण में गड़बड़ी और कार्डधारकों के शिकायत के बाद लाइसेंस को रद्द करते हुए ओड़मो गांव में एक समूह को चावल वितरण का जिम्मा दिया गया था. पर उनके यहां से भी राशन ठीक ढंग से नहीं मिलने के कारण समूह की महिलाओं ने एक आवेदन देकर चावल वितरण में असमर्थता जतायी. जिसके बाद पुनः कार्डधारकों को कुंडापहाड़ी के डीलर सर्वेश्वर गृही के पास चावल मिलने लगा था, लेकिन आवंटन नहीं रहने के कारण जुलाई से राशन नहीं मिल पाया है. इस दौरान रूत मरांडी, मकु सोरेन, चूड़ामुनि देवी, ललनी हेंब्रम, तकली देवी, आलोक किस्कू, अनिल हेंब्रम, चंद्रकिशोर मिर्धा, शिबू मिर्धा सहित सैकड़ों कार्डधारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel