जामा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भैरोपुर पंचायत के कालीपुर रांगा गांव में सोमवार को जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी की पहल पर 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. करीब तीन माह से ग्रामीण ढिबरी जलाने को मजबूर थे. बिजली मिस्त्री अजीत कुमार ने ट्रांसफॉर्मर को बदल कर चालू किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, सचिव गौतम दर्वे, सिकंदर दर्वे, सुनील हांसदा, सुशील सोरेन, किरण सोरेन, बुधराय हांसदा उपस्थित थे. ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

