13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरूरतमंद मरीजों को समय पर मिले रक्त, शिविर लगा कर कमी करें पूरा

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने गुरुवार को जिला ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाये

हिदायत. डीसी ने ब्लड बैंक का किया निरीक्षण, सीएस को दिया निर्देश संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने गुरुवार को जिला ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाये, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता की सूची हमेशा अपडेट रहे. डॉक्टर तथा स्टाफ की ड्यूटी का शिड्यूल स्पष्ट रूप से दर्ज हो. इसके साथ ही बायोमीट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये. उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान शिविरों के आयोजन के लिए सिविल सर्जन कैलेंडर तैयार करायें, जिससे पूरे जिले में योजनाबद्ध तरीके से शिविर लगाए जा सकें. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ब्लड बैंक का फ्रिज खराब है, जिसे जल्द दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. सुप्रिटेंडेंट को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कि सभी आवश्यक मशीनें कार्यशील स्थिति में उपलब्ध रहें. उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. प्रशासन का दायित्व है कि रक्त की किसी भी स्थिति में कमी न होने पाये. इस अवसर पर उन्होंने जनसामान्य से भी अपील करते हुए कहा कि लोग आगे बढ़कर स्वेच्छा से रक्तदान करें. मानवीय जीवन बचाने के महाअभियान से जुड़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel