सरैयाहाट. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा रानी प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रदीप यादव, अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ राहुल कुमार शानू, जिला परिषद सदस्य बालमुकुंद यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने एवं लाभान्वित करने के लिए 6 जनवरी से 10 जनवरी तक इस स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. विधायक श्री यादव ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय का अस्पताल तो ठीक-ठाक चल रहा है लेकिन सुदूर गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी का सिर्फ हाजिरी बनाकर उपस्थिति दर्ज कराना ही काम नहीं है. मरीजों को उनकी जरूरत की जानकारी व उचित सलाह समय-समय पर देने की जरूरत है. इन दिनों कड़ाके की ठंड से मरने वालों में ज्यादातर ब्लड प्रेशर की शिकायत वाले मरीज सुनने को मिल रहे हैं. इसलिए बीच-बीच में अपना स्वास्थ्य का परीक्षण जरूर कराएं. विधायक श्री यादव ने सभी स्टॉल का बारी-बारी से निरीक्षण किया. इस मेला में रजिस्ट्रेशन, ओपीडी, आयुष्मान, आयुष, आंख-कान जांच, दवा वितरण, जांच घर, दांत, डिजिटल हेल्थ कार्ड, परिवार नियोजन व योगा सहित 14 स्टॉल लगाये गये थे. इनमें 1109 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. मेला में काफी भीड़ लगी थी. मौके पर प्रमुख ललिता मरांडी, जिप सदस्य बालमुकुंद यादव व राधिका देवी, विनोद यादव, अशोक यादव, दीपक कुमार थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ भूपेश कुमार राय, डॉ आदित्य, डॉ रितेश जायसवाल सहित स्वास्थ्यकर्मियों में सूरज कुमार जायसवाल, बीपीएम रॉबिंसन मरांडी, सुशील कुमार, गौरव कुमार, अमोद मंडल, रवि ठाकुर, बुधन दास, जीएनएम अर्चना कुमारी, नीतू भुई सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी इत्यादि एएनएम, सहिया व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
स्वास्थ्य मेला में विभिन्न स्टॉलों में प्राप्त किये गये 864 आवेदन :
शिकारीपाड़ा.
प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में मंगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसमें मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नेत्र परामर्श, विभिन्न प्रकार की जांच, गर्भवती माताओं की स्क्रीनिंग, टीकाकरण, कुष्ठ निवारण, यक्ष्मा जांच, आयुष चिकित्सा, होम्योपैथी चिकित्सा सहित 20 स्टॉल लगाये गये. इनमें सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान आभा कार्ड के 7, आयुष्मान कार्ड के 27 आवेदन सहित विभिन्न स्टॉलों में 864 आवेदन प्राप्त किए गए. कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गर्भवती माता किसी भी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने पर गाड़ी का भाड़ा 750 रुपये दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें एमसीपी कार्ड के लिए प्रसव गृह के प्रभारी के पास दर्ज करवाना होगा. उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि सभी पंचायतों के लिए ममता वाहन देने हेतु व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवेदन करें. मौके पर डॉ गौरव भीम मुर्मू, डॉ स्वर्णप्रिय लकड़ा, काशीनाथ झा, मृणाल किशोर सहित स्वास्थ्यकर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

