14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसकेएमयू में लिंग संवेदनशीलता पर राष्ट्रीय सेमिनार 26-27 मार्च को

आयोजन को लेकर विवि प्रबंधन कमेटी का किया गठन, कुलपति हैं अध्यक्ष

संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय 26-27 मार्च को लैंगिक संवेदनशीलता पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. सेमिनार ”हम झारखंड की महिलाएं: संस्कृति, विकास और समाज” विषय पर होगा. सेमिनार झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित है. सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय ने आयोजन कमेटी का भी गठन किया है. अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह हैं, जबकि सेमिनार के संयोजक स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अजय सिन्हा हैं. स्नातकोत्तर इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक अमिता कुमारी को आयोजन सचिव, संयुक्त आयोजन सचिव वाणिज्य विभाग के डॉ बिनोद मुर्मू, को-ऑडिनेटर डॉ शर्मिला सोरेन व कोषाध्यक्ष डॉ पूनम हेंब्रम हैं. डॉ एसएल बोंडाया, डॉ राजीव केरकेट्टा, डॉ सुमित्रा हेंब्रम, डॉ अच्युत चेतन, दीपक कुमार, डॉ संजीव कुमार सिन्हा,डॉ निर्मला त्रिपाठी, डॉ स्नेहलता मुर्मू, डॉ रंजना त्रिपाठी, श्वेता मरांडी, कुमारी नेहा, डॉ चंपावती सोरेन, डॉ राजेश यादव एवं सभी पदाधिकारी, संकायाध्यक्ष एवं स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष को आयोजन समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. सेमिनार का आयोजन लिंग संवेदनशीलता के बारे में जागरुकता पैदा करने, लोगों को लिंग पूर्वाग्रहों और भेदभाव को चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित करने, लोगों में आत्म-सम्मान और आत्म-सम्मान विकसित करने में मदद करने, विभिन्न लिंग की स्वीकृति और समझ को बढ़ावा देने आदि के उद्देश्य से किया जा रहा है. सेमिनार में देशभर से लैंगिक संवेदनशीलता के अग्रणी शिक्षाविदों को रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है. आयोजन समिति के गठन के साथ ही कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देशन एवं समन्वयक डॉ अजय सिन्हा के नेतृत्व में समिति ने आयोजन संबन्धित कार्य प्रारंभ कर दिया है. आयोजन समिति द्वारा सेमिनार का विवरणिका, शोध-पत्र का विषय, संभावित रिसोर्स पर्सन की सूची आदि को तैयार की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel