प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश गरीब परिवारों के लिए मुसीबत बन गयी है. रांगा पंचायत के रांगा और मसलिया गांव में कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. रांगा गांव की रेखा देवी का मकान मिट्टी की दीवार में नमी आने से अचानक ध्वस्त हो गया, जिससे घर का सामान नष्ट हो गया. परिवार बेघर होने की कगार पर पहुंच गया. इसी तरह मसलिया गांव की मिताली दत्ता के घर की दीवारों में बड़ी दरारें पड़ गयी हैं. इस क्षतिग्रस्त मकान में चार सदस्य रहने को मजबूर हैं, जबकि कभी भी हादसे की आशंका बनी हुई है. लगातार बारिश से क्षेत्र के कई कच्चे मकान जर्जर होकर गिरने लगे हैं, जिससे गरीब परिवारों के सामने सिर ढकने की समस्या खड़ी हो गयी है. पीड़ित परिवारों ने अंचल प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि बरसात के मौसम में जर्जर मकान में रहना जानलेवा साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

