13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद खेल महोत्सव 21 से 25 दिसंबर तक, तैयारी शुरू

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, एथलेटिक्स, आर्चरी, वॉलीबॉल, कबड्डी, चेस, क्रिकेट, योगा, साइक्लिंग, खो-खो सहित कई लोकप्रिय खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी.

संवाददाता, दुमका खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित होनेवाले सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को दुमका परिसदन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष एवं सांसद खेल महोत्सव के प्रदेश संयोजक शिवेंदु नाथ दुबे उपस्थित थे. सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 21 से 25 दिसंबर तक दुमका लोकसभा में किया जायेगा. इस अवसर पर नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, एथलेटिक्स, आर्चरी, वॉलीबॉल, कबड्डी, चेस, क्रिकेट, योगा, साइक्लिंग, खो-खो सहित कई लोकप्रिय खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी. श्री दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव महत्वपूर्ण पहल है. सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से दुमका ही नहीं बल्कि पूरे संताल परगना के युवाओं में खेल के प्रति जागृति और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का संचार होगा. आयोजन से न केवल ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी, बल्कि उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का सुनहरा अवसर मिलेगा. बताया कि इच्छुक प्रतिभागी www.sansadkhelmahotsav.in वेबसाइट पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं. बैठक में दुमका जिला ओलंपिक सचिव बरुण कुमार, केएन सिंह, गुंजन मरांडी, बबलू मंडल, सुजीत यदुवंशी, नवल किस्कू, वीरेंद्र मरांडी, संदीप कुमार जय बमबम, अमित पाठक, अमित आनंद, संतोष गोस्वामी, हैदर हुसैन, अमित कुमार, मुकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel