प्रतिनिधि, काठीकुंड दुमका जिले के काठीकुंड में महाशिवरात्रि पर लगने वाले दानीनाथ मेले का उद्घाटन बुधवार को सांसद नलिन सोरेन ने किया. मुख्य अतिथि का स्वागत पारंपरिक आदिवासी और नटुआ नृत्य के साथ किया गया. मौके पर सांसद ने अतिथियों के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और इसे सामाजिक व सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक बताया. उन्होंने दुकानदारों से स्वच्छता बनाए रखने और आगंतुकों से शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आनंद लेने व प्रशासन व समिति को सहयोग करने की अपील की. सांसद प्रतिनिधि सह ग्राम प्रधान जोन सोरेन ने कहा कि हर समुदाय की भागीदारी और दायित्व से यह मेला हर साल सफलतापूर्वक आयोजित होता है, जिससे इसे विशेष पहचान मिलती है. श्रद्धालुओं से सुगमतापूर्वक पूजा-अर्चना करने और मंदिर परिसर की सफाई का ध्यान रखने की अपील की गई. मौके पर सीओ ममता मरांडी, मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, सचिव मोहन पंडा, कोषाध्यक्ष षष्ठी पंडा, सदस्य रोशन भगत, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, उपाध्यक्ष सनाऊल अंसारी, रॉबिन लाहा, हेमंत भगत, प्रवीर सोरेन सहित अन्य लोग मौजूद थे. श्रद्धालुओं की भीड़, काशी के पंडितों ने कराया रुद्राभिषेक महाशिवरात्रि के पहले दिन सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था, जो दिन चढ़ने के साथ बढ़ता गया. भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन ने कतारबद्ध व्यवस्था की थी. बाबा दानीनाथ का रुद्राभिषेक विशेष अवसर पर संपन्न कराया गया, जिसे काशी के पंडितों ने उज्ज्वल कुमार के नेतृत्व में संपन्न किया. पूजा की विधि व्यवस्था बनाए रखने में मंदिर समिति के सोहन मंडल, संजीव, राकेश रजक, संतोष, अतितोष पंडा, निशिकांत, मिंटू सहित अन्य सक्रिय रूप से लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है