12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक बसंत सोरेन करेंगे खेल महाकुंभ का शुभारंभ

जिला खेलकूद संघ व विभिन्न खेल संघों के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 14 सितंबर तक 15वां जिलास्तरीय इंडोर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

कल से दुमका में 15वीं जिलास्तरीय इंडोर स्पोर्ट्स प्रतियोगितासंवाददाता, दुमका

जिला खेलकूद संघ व विभिन्न खेल संघों के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 14 सितंबर तक 15वां जिलास्तरीय इंडोर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. चार दिनों तक चलने वाले खेल महाकुंभ का शुभारंभ 11 सितंबर को सुबह 10:00 बजे दुमका के विधायक बसंत सोरेन इंडोर स्टेडियम में करेंगे. दुमका जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने बताया कि प्रतियोगिता में शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, कराटे, बास्केटबॉल व पावरलिफ्टिंग जैसे सात खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी. राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता में जिलेभर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. शतरंज में जहां 15 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं व पुरुषों की प्रतियोगिता होगी. वहीं कैरम में 15 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं का एकल, पुरुषों का एकल व युगल, महिलाओं का एकल तथा 50 वर्ष से ऊपर पुरुषों के लिए युगल प्रतियोगिता होगी. बैडमिंटन के लिए 11 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं का एकल, 15 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं का एकल व युगल, पुरुष व महिलाओं का एकल व युगल, 45 वर्ष से ऊपर पुरुषों के लिए युगल प्रतियोगिता होगी.

ताइक्वांडो:

फिन, फ्लाई, बॉटम, फेदर एवं फाइट बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता करायी जायेगी, जबकि कराटे के लिए अंडर-13 कैडेट, जूनियर, सीनियर एवं अंडर-21 आयु वर्ग की प्रतियोगिता होगी. पावरलिफ्टिंग में अंडर 60 किलो व 60 किलो से ऊपर पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिता करायी जायेगी. बास्केटबॉल में महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता होगी.

खिलाड़ियों के लिए प्रवेश व संपर्क व्यवस्था

जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने बताया कि खिलाड़ी निर्धारित प्रवेश शुल्क के साथ निम्नलिखित खेल सचिवों से संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं –

शतरंज : घनश्याम प्रसाद साह

कैरम : चंदन झा, विकास झा

बैडमिंटन : दीपक झा

ताइक्वांडो : स्मिता आनंद

कराटे : उदय शंकर भारती

पावरलिफ्टिंग : विकास कुमार

बास्केटबॉल : मोहम्मद दाऊद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel