संवाददाता, दुमका दुमका के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोदोगुहिया गांव के तालाब से 35 वर्षीय युवक के शव को बरामद किया गया है. पहचान गांव के ही मिशिल हांसदा के रूप में की गयी है. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया है. बताया जाता है कि युवक तीन दिनों से लापता था. मंगलवार दोपहर को गांव के कुछ लोग तालाब से गुजर रहे थे, तभी सड़े शव की बदबू आयी. तालाब के पास लोग गये तो देखा कि युवक का शव उपला रहा है. सूचना के बाद गांव वालों की भीड़ लग गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्यम कुमार मौके पर पहुंचे. शव को तालाब से बाहर निकाला. शव पूरी तरह से सड़-गल गया था. गांव का एक परिवार तालाब पर पहुंचा. कपड़ों से शव की पहचान की. थाना प्रभारी ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना होने की वजह से खराब हो चुका था. बड़ी मुश्किल से पहचान हो पायी है. घरवालों का कहना है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

