प्रतिनिधि, दुमका नगरजिले में चेन छीनने वाला गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. रविवार की सरेशाम दो महिलाओं के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चेन को खींच लिया और फरार हो गये. एक महिला ने गले में रोल्ड गोल्ड चेन पहन रखा था, जबकि दूसरी महिला के गले में सोने का बेशकीमती चेन था. उचक्कों ने दोनों चेन छिनतई कर ली. पीड़ित महिला निर्मला देवी ने नगर थाने शिकायत की है. बताया कि वह रविवार की शाम में श्रीअग्रसेन भवन अपने रिश्तेदार के घर आयी थी. वापस जब अपने घर डंगालपाड़ा जा रही थी कि बाइक में सवार उचक्कों उनके गले से सोने की चेन को छीन लिया. दोनों के चेहरों को वह देख नहीं पायी. वह जब तक चिल्लाई, तब तक दोनों ओझल हो चुके थे. दूसरी घटना श्रीरामपाड़ा मुहल्ले में केवी बाटिका के पास हुई. महिला ने अपने गले में रोल गोल्ड चेन पहन रखी थी. सोने की चेन समझकर उचक्कों ने नोंच लिया. नकली होने की वजह से महिला ने शिकायत नहीं की. नगर थाने की पुलिस घटनास्थल एवं आसपास के पास लगे सीसीटीवी से छानबीन करने में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि दुमका में कोढ़ा गिरोह सक्रिय है. घटना को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्य बाइक से फरार हो जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है