प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर रेलखंड पर लगवन गांव के पास से पुलिस ने सोमवार के सुबह युवक का शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कटे पड़े शव की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच भेजा. तब तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित होने पर शव की पहचान जामा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के 42 वर्षीय अरुण राय के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर था. रविवार को घर से निकलकर भटकते हुए लगवन के तरफ चला गया था. देर रात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी होगी. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

