हंसडीहा थाना क्षेत्र में पटराबांध गांव के पास हुई घटना प्रतिनिधि, नोनीहाट हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटराबांध के पास रोड से 500 मीटर पूरब दिशा की ओर धान के खेत के बीच गड्ढे में महिला का शव पुलिस ने बरामद है. प्रतिदिन की तरह स्थानीय ग्रामीण अपने गाय को लेकर चराने निकले थे, तभी अचानक गड्डे में शव तैरता दिखा. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी हंसडीहा पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गये. मृतका की पहचान इसी थाना अंतर्गत सिजुआ ग्राम निवासी सुभाषिणी सोरेन (32 ) के रूप में की गयी. पति देवाशीष किस्कू ने बताया कि पत्नी सुभाषिनी सोरेन मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी. घर से कभी भी कहीं भी निकल कर चल जाती थी. फिर वापस आ जाती थी. वह मंगलवार से ही घर से लापता थी. इस बार काफी खोजबीन करने के बाद उनका पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह शव मिलने की बात सुनने को मिला तो देखने में आया कि वह उसकी ही पत्नी मरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

